Sunday, April 13, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयWaqf Bill को लेकर कैब ड्राइवर और रिटायर्ड कर्नल के बीच हुई...

Waqf Bill को लेकर कैब ड्राइवर और रिटायर्ड कर्नल के बीच हुई बहस, चालक ने करवाई पिटाई, अब हुई एफआईआर

लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कानपुर से लखनऊ लौटने वाले एक रिटायर्ड कर्नल पर कैब ड्राइवर ने जानलेवा हमला करवाया है। यात्रा के दौरान कैब ड्राइवर और रिटायर्ड कर्नल के बीच वक्फ बिल को लेकर तगड़ी बहस छिड़ गई थी। दोनों के बीच बहस इतनी अधिक बढ़ी की गुस्साई कैब ड्राइवर ने अपनी लाइव लोकेशन कुछ बदमाश हमलावरों के साथ शेयर की और उनसे रिटायर्ड कर्नल को पिटवा दिया। हमलावरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रिटायर्ड कर्नल के साथ मारपीट की। इस घटना में घायल हुए रिटायर्ड कर्नल ने ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। 
 
कैब ड्राइवर पर दर्ज हुई एफआईआर
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी पद पर तैनात रिटायर्ड कर्नल सूर्य प्रकाश सिंह पर ये हमला हुआ है। कथित तौर पर ये हमला जानलेवा था। पीड़ित ने कानपुर से लौटते समय लखनऊ के लिए ओला कैब बुक की थी। ये घटना चार अप्रैल रात 10 बजे हुई। इस घटना के बाद सूर्य प्रकाश सिंह ने अचलगंज, उन्नाव थाने में मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
 
सूर्य प्रकाश सिंह की आपबीती
एफआईआर की मानें तो रात करीब 10 बजे कानपुर कैंट से ओला गाड़ी नंबर UP 78HT 8065 का ड्राइवर जो की वसीक राजा पुत्र मोहम्मद वसीम निवासी 131/283, बेगमपुर थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर से लखनऊ की तरफ जाने के लिए बुक किया था। पीड़ित का कहना है कि रास्ते में कैब ड्राइवर के साथ वक्फ बोर्ड के मामले पर चर्चा हुई जो बहस में बदल गई। उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपने मोबाइल से अपनी लाइव लोकेशन किसी को भेजी और कुछ मैसेज भी भेजे।
 
पीड़ित सिंह का कहना है कि आरिफ नाम के व्यक्ति ने अन्य लोगों के साथ गाड़ी को रोक दिया। उन लोगों ने नुकीले पत्थरों और लाठी डंडों से सिंह पर जानवेला हमला किया। आरोपियों ने जान से मारने की नियत से उनके सिर पर हमला किया। इस हमले से वो बेहोश होकर गिर गए। होश में आने के बाद वो आरोपियों के बीच में थे। इन लोगों ने पीड़ित के पास मौजूद जरूरी कागजात और तीन हजार रुपये कैश जेब से निकाल लिए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments